द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले की जांच पूरी हो गई है। जिला प्रशासन की टीम, जिसमें एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, डालसा और सीडब्ल्यूसी के सदस्य शामिल थे, ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट पेश की। एसडीएम ने कहा कि सभी पक्षों की बात सुनी गई और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई। जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल को भी निर्दोष पाया गया है।
जांच के दौरान, छात्राओं और अभिभावकों ने अपने बयान दर्ज कराए। विवादित शर्ट पर शुभकामनाएं लिखवाने के मामले की भी समीक्षा की गई। स्कूल के प्राचार्य ने जांच टीम के समक्ष माफी मांगते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में छात्रों की पढ़ाई या अन्य गतिविधियों में कोई बाधा नहीं आएगी।
एसडीएम राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि यह मामला अब समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "सीसीटीवी फुटेज और सभी पक्षों से मिली जानकारी के आधार पर कोई आपत्तिजनक तथ्य सामने नहीं आया। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की सहमति से इस मामले का समाधान कर लिया गया है।"
स्कूल की प्रिंसिपल वेदश्रीब ने भी खेद प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में छात्रों की पढ़ाई और माहौल को बेहतर बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
क्या है मामला?
यह घटना 9 जनवरी की है, जब 10वीं की छात्राएं प्री-बोर्ड के आखिरी पेपर के दिन पेन डे मना रही थीं। छात्राएं शर्ट पर अपनी सहेलियों से शुभकामनाएं लिखवा रही थीं। इस गतिविधि को लेकर स्कूल प्रबंधन ने नाराजगी जाहिर की और लगभग 80 छात्राओं से शर्ट उतरवा दी गई। छात्राओं को ब्लेजर पहनकर घर भेजा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला चर्चा में आया। जांच के बाद, प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने इसे सुलझा लिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।